VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर लपका गया ऐसा कैच जो आजतक नहीं लपका गया है, जरूर देखें

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> भारत देश एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट हर गांव में खेला जाता है। भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है। आज भारत का हर एक युवा क्रिकेटर बननें का सपना जरूर देखता है।

इसलिए वो युवा अपने बचपन के दिनों से ही गली क्रिकेट खेलना शुरू कर देता है।  यार दोस्तों के साथ क्रिकेट के मैदान पर जाकर क्रिकेट खेलकर अपने सपने को पंख देने की कोशिश करता है।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

ऐसे में जिस खिलाड़ी के अंदर अपने सपने को पूरा करने का यकिन होता है वो खिलाड़ी आगे चलकर जरूर भारतीय टीम के लिए खेलता है। ऐसा कई भारतीय खिलाड़ियों का साथ हुआ है जो गली क्रिकेट खेलकर आज भारतीय टीम का हिस्सा हैं। 

ऐसे में कभी - कभी लोकल क्रिकेट से भी कुछ ऐसी परफॉर्मेंस के बारे में सुननें को मिलता है जिसे जानकर हर क्रिकेट फैन्स चौंका जाता है। मसलन सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के द्वारा स्कूल क्रिकेट में 664* रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पार्टनरिशप करी थी जो इतिहास बन गया था। इसके अलावा वर्तमान की बात करें तो स्कूल क्रिकेट में नाबाद 1009 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी प्रणव धनावड़े की। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

हर किसी ने अपने परफॉर्मेंस से आस जगाई है कि वो एक ना एक दिन भारतीय टीम का हिस्सा होगें। ऐसा ही एक वाकया एक लोकर क्रिकेट में घटा है जब एक फील्डर ने ऐसा कैच लपका है जो शायद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी नहीं लपका गया होगा। आप यह कैच देखकर दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएगें। यह कैच इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

यहां देखें ये बेहद ही हैरान करने वाला कैच

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें