VIDEO: बाउंड्री लाइन पर कोहली ने की ऐसी गलती जिससे बॉल बॉय के साथ हो सकती थी दुर्घटना
27 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम ने पहली पारी में 600 रन बनाए। लाइव स्कोर
ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की पहली पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई पड़ रही है। श्रीलंका के 3 विकेट केवल 97 रन पर गिर गए हैं। इस समय तक मोहम्मद शमी को 2 विकेट और उमेश यादव को 1 विकेट मिल चुका है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
आपको बता दें कि भारत के द्वारा गॉल में पहली पारी में किसी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने गॉल के मैदान पर साल 2010 में 580/9 रन का स्कोर बनाया था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
आगे देखें जब कोहली ने गुस्से से बाउंड्री लाइन के पास निकाली अपनी भड़ास, बच्चे को लग सकती थी गेंद VIDEO►
हुआ ये कि जिस वक्त श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 59 रन था तभी उपुल थारंगा ने उमेश यादव की गेंद पर ऑफ साइड में ड्राइव कर एक लाजबाव शॉट खेला जो कोहली के पास ले निकल कर बाउंड्री पर जाने लगी।
कोहली ने गेंद का पीछा कर गेंद को पकड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन शॉट की टाइमिंग इतनी शानदार थी की गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई। लेकिन कोहली को गेंद नहीं पकड़े जाने का मलाल था जिसके कारण जैसे ही गेंद बाउंड्री लाइन से टकराई तो उन्होंने अपने पैर से गेंद को मारी।
लेकिन तभी गेंद को पकड़ने वाले "बॉल बॉय" सामने आ गया। गनिमत थी कि कोहली के लात से मारी गई गेंद उस "बॉल बॉय" को नहीं लगी वरना मैदान पर कुछ हादसा हो सकता था। देखिए वीडियो ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS