उल्टी पड़ सकती है विराट कोहली की आक्रमकता : सुनील गावस्कर

Updated: Tue, Feb 10 2015 13:36 IST

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (CRICKETNMORE)  । ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के विराट रुप पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि इस तरह की आक्रामकता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उलटी भी पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 326 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है और वह कल जीत दर्ज करके श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर सकता है।

गावस्कर से पूछा गया कि क्या कोहली ईट का जवाब पत्थर से दे रहे है तो उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज इसके बिना भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। गावस्कर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि संवाददाता सम्मेलन मैदान पर क्या हुआ इसके बजाय केवल क्रिकेट तक सीमित होना चाहिए। मैदान पर जो कुछ हुआ उसे मैदान तक सीमित रखा जाना चाहिए। मैं इसको लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि यह समझबूझ भरा कदम है या नहीं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भले ही उसमें जोश भरा और उसने शतक जमाया लेकिन इससे बाकी टीम पर कैसा प्रभाव पड़ा। क्या आप यह जता रहे हो कि सचिन, द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण में जोश नहीं था। वे भी कड़ी क्रिकेट खेलते थे। ’’ गावस्कर ने कहा कि कोहली को जब उकसाया जाता है तो उन्हें उसका जवाब देने का अधिकार है लेकिन भारतीय उप कप्तान को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बहस की शुरूआत नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि उसने क्या कहा और क्यों कहा। लेकिन सभी को इस नजरिये से देखना चाहिए कि क्या इससे टीम प्रभावित हो रही है। उन्होंने जॉनसन को निशाना बनाया और देखिये कि एडिलेड में क्या हुआ। आपको यह भी देखना होगा कि कहीं इसका हमें उलटा परिणाम तो नहीं मिल रहा है। हमें कल तक इंतजार करना होगा कि क्या इसका उलटा प्रभाव पड़ा। ’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें