IND vs ENG: विराट कोहली सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
31 अगस्त,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अपनी पारी में 6 रन बनाते ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
6 हजार रन का आंकड़ा छूते ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह टेस्ट मे भारत के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 119 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
जबकि सचिन ने टेस्ट में 6000 रन बनाने के लिए 120 पारियां खेली थी। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 121 पारियां। भारत के लिए सबसे कम पारी खेलकर 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने इसके लिए 117 पारियां खेली थी।
बता दें कि कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं औऱ वह दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं।