विराट कोहली ने ICC वनडे रैकिंग में रचा इतिहास, एबी डी विलियर्स और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sun, Jul 22 2018 16:54 IST
Google Search

22 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में जारी आईसीसी रैकिंग में वो मुकाम हासिल कर लिया जो एबी डी विलियर्स और ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाज भी नहीं कर पाए।  

बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैकिंग में काफी समय से पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद उनकी आईसीसी रेटिंग्स में इजाफा हुआ।   क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

ताजा अपडेट के बाद कोहली की रेटिंग्स 911 हो गई है। जो आईसीसी वनडे रैकिंग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा हासिस की गई छठी सबसे बड़ी रेटिंग्स हैं औऱ कोहली के करियर की बेस्ट।

बता दें कि जावेद मियांदाद (910 रेटिंग्स), ब्रायन लारा (908 रेटिंग्स), एबी डी विलियर्स (902 रेटिंग्स) औऱ हाशिम बल्लेबाज (901 रेटिंग्स) अपने करियर में यह कारनामा नहीं कर पाए हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें