विराट कोहली का दीवाना हुआ पाकिस्तान का ये दिग्गज बल्लेबाज, बताया जीनियस और दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

8 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने रनमशीन विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उन्हें दुनिया का जीनियस औऱ बेस्ट बल्लेबाज बताया है।

पाकिस्तान की एक वेबसाइट से बातचीत में मियांदाद ने कहा, “ विराट कोहली का बल्लेबाजी की तकनीक उन्हें रन बनाने में मददगार साबित होता है। इसलिए वो कभी-कभी नहीं बल्कि जब भी बल्लेबाजी करने आता है तो रन बनाता है।’’

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

मियांदाद ने आगे कहा,“अगर बल्लेबाजी की तकनीक खराब होती है तो वह कभी-कभार ही रन बना पाता है। लेकिन वह लगातार ऐसा नहीं कर पाता है, जैसा कोहली कर रहे हैं। कोहली जल्दी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों की ताकत और कमजोरी को समझ लेते हैं और उसके हिसाब से अपने बल्लेबाजी की तकनीक में बदलाव करते हैं। कोहली जीनियस हैं और दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।''

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर की 34वां शतक बनाया। उनकी नाबाद 160 रन की पारी री बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को इस मैच में 124 रनों से हराकर 6 मैचों की सीरीज में 3-0 की लीड हासिल कर ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें