दूसरे टेस्ट मैच से भी रोहित शर्मा होगें टीम से बाहर, केएल राहुल पर भी बाहर होने का खतरा BREAKING
30 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद शिखर धवन को ओपनर के तौर पर टीम में बुलाया गया। ओपनर के तौर पर मौका मिलते ही शिखर धवन ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और गॉल टेस्ट मैच के पहली पारी में 190 रन की धमाकेदार पारी खेली।
इसके अलावा अभिनव मुकुंद भले ही पहली पारी में असफल रहे लेकिन दूसरी पारी में शानदार 81 रन बनाकर कमाल का परफॉर्मेंस दिया। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी खटाई में पड़ गई है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
आपको बता दें कि केएल राहुल भी फिट हो गए हैं ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेला था। वैसे कोहली ने बयान देकर पहले भी कह चुके हैं जो खिलाड़ी टीम में रहकर रन बना पाने में सफल हो रहे हैं वो खिलाड़ी ही अंतिम ग्यारह का हिस्सा रहेगें।
गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनव मुकुंद को कोहली दूसरे टेस्ट मैच में भी मौका देगें। यानि केएल राहुल और रोहित शर्मा का दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना तय माना जा रहा है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा।