गांगुली के बयान से कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका, अब नहीं चलेगी ऐसे मनमानी
11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। देश के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें सोमवार को भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन पर टिकी थीं, लेकिन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) अब तक कोच पद के लिए अंतिम फैसला नहीं ले सके हैं। गांगुली ने कहा कि टीम के कप्तान विराट कोहली से चर्चा करने के बाद कोच पद पर फैसला लिय जाएगा, आने वाले दो-तीन दिनों में इस पर फैसला संभव है।
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को स्पष्ट संदेश भेजा कि कोच कैसे काम करेंगे, इस बात को भारतीय कप्तान को समझने की जरूरत है।
बता दें कि कप्तान विराट कोहली से मनमुटाव के कारण हेड कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 8 साल के बाद यह टीम भारत में आकर सीरीज खेलेगी, फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी
गांगुली ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि “ विराट को ये समझने की जरुरत है कि कोच कैसे काम करेंगे। वह इस समय किसी काम के चलते अमेरिका में हैं, जैसे ही वह वापस आएंगे तो हम तीनों उससे बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम उसे समझाएंगे की कोच एक अलग तरीके से काम करते हैं और जब हम कोच के नाम की घोषणा करें तो सबका एक मत हो। जो भी नया कोच आयेगा, उसे 2019 विश्व कप तक टीम के साथ रहना चाहिए। और हमें यह सुनिश्चित करना होगी कि जो पिछले पिछले साल देखने को मिला वैसा ना हो।
कोच चयन में विराट की दखलअंदाजी के सवाल पर पूर्व कप्तान ने कहा, "विराट अभी तक इससे दूर रहे हैं। उन्होंने हमें अभी तक कुछ नहीं कहा है। सीएसी ने सोमवार को कोच पद के लिए आवेदन करने वाले 10 लोगों में से रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत का इंटरव्यू लिया है। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा