दूसरे वनडे में विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, 1 शतक जड़ते ही बना देंगे एक-दो नहीं बल्कि 4 महारिकॉर्ड !
16 जनवरी,नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 जनवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह एक साथ कई रिकॉर्ड बना लेंगे, आइए जानते हैं।
1. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह 41 इंटरनेशनल के शतक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक जड़े हैं।
2. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक
बतौर कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 21 शतक जड़ चुके हैं। एक शतक जड़ते ही वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक मारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। पोटिंग ने वनडे में कप्तानी करते हुए 22 शतक जड़े थे।
3. एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 वनडे पारियों में 8 शतक जड़े हैं। एक शतक जड़ते ही वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के अपने और सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक और कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 वनडे शतक जड़े हैं।
4. रिकी पोटिंग की बराबरी
कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं। एक और शतक के साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा शतक के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक दर्ज हैं।