कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 3000 रन

Updated: Sat, Dec 05 2015 15:50 IST

5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाकर भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनानें के मामले में कोहली ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

एक तरफ जहां कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन 41 टेस्ट मैच खेलकर बनाए थे जिसमें 12 अर्धशतक और 11 शतक शामिल हैं। कोहली का टेस्ट करियर में बल्लेबाजी औसत 43.36 का है।

तो वहीं भारत के महान सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनानें में 45 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें 10 शतक अपने जमाए थे।

वैसे, भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनानें का रिकॉर्ड विरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने केवल 34 टेस्ट मैच खेलकर इस आंकड़े को छुआ था वहीं दूसरे नंबर पर गवास्कर हैं जिन्होंने 34 टेस्ट मैच खेलकर 3000 रनों पर पहुंचे थे। गंभीर ने 37 टेस्ट मैच खेलकर 3000 रन बनाए थे। भारत के महान बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने 39 टेस्ट मैच में 3000 रनों के आंकड़े को छुआ था।

यदि सबसे तेज 3000 टेस्ट रन पर पहुंचने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो वो और कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन हैं जो उन्होंने केवल 23 टेस्ट मैच खेलकर टेस्ट मैचों में 3000 रन पूरे कर लिए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें