विराट कोहली के चहेते रवि शास्त्री ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए ऱखी बड़ी शर्त

Updated: Thu, Jun 22 2017 22:36 IST

22 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अनिल कुंबले ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी यही जानना चाहता है कि कौन होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच। पहले इसके लिए वीरेंद्र सहवाग औऱ टॉम मूडी का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन कुंबले के इस्तीफे के बाद रवि शास्त्री भी नए कोच की रेस में शामिल हो गए हैं। 

खबरों के अनुसार रवि शास्त्री ने टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। शास्त्री ने कहा है कि वह कोच के पद के लिए तभी आवेदन करेंगे जब बीसीसीआई उन्हें यह गारंटी देगा कि वो उन्हें ही कोच बनाएगा।  PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

अभी शास्त्री ने कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया है लेकिन अगर बोर्ड और क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी उन्हें कोच बनाने की 100 प्रतिशत गारंटी देगी तो वो आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए लाइन में खड़े होने के इच्छुक नही हैं।

द ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार कप्तान विराट कोहली ने बोर्ड के अधिकारियों के साथ सोमवार को लंदन में हुई मीटिंग में रवि शास्त्री का नाम सुझाया है। इस मीटिंग में बीसीसीआई सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी और टीम के जरनल मैनेजर एमवी श्रीधर मौजूद थे।  ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय टीम घोषित, देखें किस-किस को मिला मौका

कोहली ने इस मीटिंग में बोर्ड के अधिकारियो को याद दिलाया कि कुंबले के आने से पहले शास्त्री के साथ उनका समीकरण शानदार था।

आपको बता दें कि बीसीसीआई को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज से पहले टीम इंडिया का नया कोच चुनना है। अब देखना होगा कि इस महत्वपूर्ण पद के लिए बोर्ड और क्रिकेटर एडवाइजरी कमेटी किस पर भरोसा जताती है।   PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें