विराट कोहली का चौंकाने वाला बयान, बस इतने साल ही खेल पाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

Updated: Mon, Oct 22 2018 12:42 IST
Twitter

22 अक्टूबर।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद माना कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पिच पर मौजूद होने से बल्लेबाज और आसान हो जाती है।

भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया। कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेली जबकि शर्मा नाबाद 152 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली को उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, "यह जीत हमारे लिए शानदार रही। मैं समझता हूं कि वेस्टइंडीज ने भी बेहतरीन बल्लेबाज की और 320 से ऊपर का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हम जानते थे कि अगर एक अच्छी साझेदारी हुई तो हम मैच जीत जाएंगे।"

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

इसके साथ - साथ कोहली ने कुछ ऐसी बातें भी कही जो उनके फैन्स को निराश कर सकती है। विराट कोहली ने सीधे तौर पर कहा कि 'इस खेल का मजा लेने के लिए मेरे करियर में कुछ ही साल बचे हैं। देश के लिए खेलना गर्व की बात है।'

कोहली ने ऐसा कर हर किसी को हैरान कर दिया है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू साल 2008 में करी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें