विराट कोहली के पास दूसरे टी20 में इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे
3 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर कीवी टीम के खिलाफ इस मुकाबले में 10 रन बना लेते हैं तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में अपने 7 हजार रन पूरे कर लेगें। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के आठवे खिलाड़ी होंगे। अब तक कोहली ने 224 मैचों की 211 पारियों में 6990 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 51 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 10571 रन बनाए हैं।PHOTOS भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत
इसके साथ ही उनके पास सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में 12 रन बनाते ही वह टी20 इटंरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।