विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

Updated: Mon, Oct 19 2015 16:59 IST

19 अक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE) : टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। मास्टर्स चैंपियंस लीग के सिलसिले में दुबई गए सहवाग भारत लौटकर संन्यास का एलान कर दिया है। 

सहवाग पिछले ढाई साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 17253 इंटरनेशनल रन बनाए थे और वह अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दो ट्रिपल सेंचुरी बनाई हैं। 

भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास की घोषणा कर दी। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट यह जानकारी दी। सहवाग ने लिखा, "तत्काल प्रभाव से मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों और आईपीएल से संन्यास की घोषणा करता हूं।"

मंगलवार को सहवाग अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।

सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 23 शतक औऱ 32 अर्धशतक की बदौलत 8586 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 319 रन था। वहीं 251 वन डे मैचों में 15 शतक औऱ 38 अर्धशतक की बदौलत 8273 रन बनाए थे। वन डे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 219 रन था, यह वन डे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। 19 टी-20 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 394 रन बनाए। सहवाग ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और टेस्ट क्रिकेट में 40 और वन डे क्रिकेट में 96 विकेट झटके। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें