12 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। वीरेंद्र सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मेंटोर हैं।
आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। ऐसे में पंजाब के फैन्स काफी खुश हैं औऱ साथ ही वीरेंद्र सहवाग भी खासा खुश हैं।
ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2018 के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने कश्मीरी क्रिकेटर मंजूर डार को बैटिंग बाहुलबली के तगमें से नवाज दिया है।
सहवाग ने ट्विट कर ऐसा ऐलान किया है। अपने ट्विट में सहवाग में कश्मीरी क्रिकेटर मंजूर डार का एक वीडियो पोस्ट किया है।
इसमें सहवाग ने लिखा है कि किंग्स इलेवन पंजाब के अभ्यास मैच में कश्मीरी क्रिकेटर मंजूर डार को बैटिंग बाहुबली कहा है और ये भी लिखा है अभी बिना कोई मैच खेले ही मंजूर डार के फैन्स फ्लॉइंग काफी ज्यादा है। मंजूर डार एक प्रेरणा हैं और आईपीएल में उनका अनुभव उनके लिए बहुत अच्छा होगा और कई लोगों को प्रेरित भी करेगा।
मंजूर डार को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है। आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मैच 13 अप्रैल को आरसीबी की टीम के खिलाफ बैंगलोर में होगा।