श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में इन 2 नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Updated: Mon, Dec 04 2017 11:42 IST

4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में दो नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। सोमवार (4 दिसंबर) को इस टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान होने की संभावना है और इसमें आईपीएल 2017 के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।  

तमिलनाडु के 18 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन  सुंदर और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर नीतीश राणा को भारत की टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

वॉशिंगटन  को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम में शामिल होने का मौका मिला था लेकिन वह यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे। लेकिन शनिवार (2 दिसंबर) को उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में यो-यो टेस्ट पास कर लिया। 

 

उनके अलावा मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर नीतीश राणा ने भी यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। मौजूदा रणजी सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने दो शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए प्रैक्ट्रिस मैच में भी सिलेक्शन कमेटी ने बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया था, जिन्होंने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।  जिसमें वॉशिंगटन , राणआ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी शामिल थे। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया “ सिलेक्शन कमेटी कई नए अच्छे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रही है। वॉश्गिंटन ने बतौर स्पिन ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन किया है। कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन देखना होगा की टीम मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए किस को मौका देती है। 

फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है और इसके बाद दोनों टीमों को तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें