KL Rahul ने जीता दिल, बेंगलुरु टेस्ट के बाद VIRAL हुआ दिल छूने वाला VIDEO
KL Rahul Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां रविवार, 20 अक्टूबर को मुकाबले के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने 107 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन मैच के बाद उनका एक ऐसा वीडियो सामना आया जिसे हर इंडियन फैन पसंद कर रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, केएल राहुल का ये वीडियो बेंगलुरु टेस्ट के तुरंत बाद देखने को मिला। न्यूजीलैंड ये मैच जीत चुकी थी जिसके बाद सभी खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे। इसी बीच केएल राहुल कैमरे में कैद हुए। उन्होंने बेंगलुरु की पिच को छूकर अपनी छाती से लगाया और आर्शीवाद लिया।
गौरतलब है कि केएल राहुल कर्नाटक से आते हैं जिस वजह से बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम उनके लिए हमेशा से काफी खास रहा है। यही वजह है न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खत्म होने के बाद वो वहां की पिच को छूकर आर्शीवाद ले रहे थे। बात करें उनके प्रदर्शन की तो यहां वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली इनिंग में 6 बॉल खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, वहीं दूसरी इनिंग में भी वो 16 बॉल खेलकर टीम के लिए सिर्फ 12 रन ही बना पाए। यही वजह फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट में जीत हासिल करके न्यूजीलैंड ने इतिहास भी रचा है। उन्होंने 8 विकेट से ये मैच जीता जो कि न्यूजीलैंड के लिए 36 साल बाद भारत में टेस्ट मैच में आई जीत है। इतना ही नहीं, अब उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मेजबान टीम अब पुणे में वापसी कर पाती है या नहीं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से खेला जाना है।