SA20 में हुआ गज़ब, एक ही बॉल पर दो तरीके से आउट हो गए मार्कस स्टोइनिस; देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका में SA20 2024 लीग खेली जा रही है जहां आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बीते मंगलवार 23 जनवरी को यहां डरबन सुपर जायंट्स और एमआई केप टाउन (LSG vs MICT) के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें डरबन की टीम ने 36 रनों से जीत हासिल की। इसी बीच मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी और वो एक ही गेंद पर दो तरीके से आउट हो गए।
दरअसल, ये घटना डरबन की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। एमआई के लिए ये ओवर ओली स्टोन कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद एक सरप्राइज डिलीवरी थी जो कि पिच से टकराकर काफी अधिक गति से बल्लेबाज़ की तरफ आई। यहां स्टोइनिस गेंद को संभाल नहीं सके और वो उनके बैट का किनारा लेकर हवा में चली गई।
इसी बीच स्टोइनिस ने भी अपना संतुलन खो दिया और उनका बैट सीधा विकेट से जा टकराया। इस तरह वो हिट विकेट हो गए। वहीं दूसरी तरफ जब गेंद हवा में थी जब बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कगिसो रबाडा ने भी कैच पकड़ लिया। इस तरह स्टोइनिस एक ही गेंद पर दो अलग-अलग तरीके से आउट हुए। हालांकि पहले वो हिट विकेट हुए थे जिस वजह से उन्हें हिट विकेट आउट माना गया।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि भले ही स्टोइनिस एमआई के खिलाफ अपनी बैटिंग से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने तहलका मचा दिया। स्टोइनिस ने डरबन के लिए पूरे 4 ओवर किये और इस दौरान महज 18 रन देकर 3 विकेट झटक डाले। स्टोइनिस के अलावा नूर अहमद ने भी 3 विकेट झटके। वहीं नवीन ने 2 और केशव महाराज ने एक विकेट चटकाया। गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के दम पर डरबन की टीम ने एमआई को 121 रन पर सिमेट दिया औऱ 36 रनों से मैच जीता।