मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 61 रन ठोककर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Nov 18 2024 19:00 IST
Image Source: AFP

Australia vs Pakistan 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने सोमवार (18 नवंबर) को  पाकिस्तान के खिलाफ होबार्ट में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टोइनिस ने 27 गेंदों में नाबाद 61 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के जड़े। 

स्टोइनिस ने इस अर्धशतकीय पारी के साथ अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में 300 या उससे ज्यादा रन औऱ 20 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।  साल 2024 में उन्होंने 330 रन बनाने के साथ 21 विकेट भी लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन, हार्दिक पांड्या और सिकंदर रजा ने ही किया है। 

T20I में एक साल में 300 रन और 20 विकेट

327, 25 - शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), 2021

607, 20 - हार्दिक पंड्या (भारत), 2022

735, 25 - सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे), 2022

462, 21 - सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे), 2024

330, 21 - मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), 2024

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 18.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें बाबर आजम ने 41 रन और हसीबुल्लाह खान ने 24 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। स्टोइनिस के अलावा कप्तान जोश इंग्लिस ने 27 रन बनाए। स्टोइनिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें