वावेल हिंड्स ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ने से किया इनकार

Updated: Tue, Feb 10 2015 17:02 IST

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.) । वावेल हिंड्स  ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ने से इनकार किया है। ड्वेन ब्रावो और टीम ने भुगतान विवाद को लेकर हितों के टकराव के मामले में हिंड्स  और प्लेयर्स एसोसिएशन के बाकी अधिकारियों के इस्तीफे की मांग की थी।

हिंड्स  को लिखे पत्र में ब्रावो ने कहा था कि खिलाड़ी अध्यक्ष पर से विश्वास खो चुके हैं क्योंकि उनकी तरफ से उन्होंने जिस सहमति पत्र पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर हस्ताक्षर किये, उसमें खिलाड़ियों की तनख्वाह में भारी कटौती पर मंजूरी जताई गई है। हिंड्स  ने ब्रावो को एक पत्र में अपना पक्ष स्पष्ट किया।

हिंड्स ने एक स्थानीय समाचार-पत्र से कहा ‘‘ मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि अधिकारियों के चुनाव और बर्खास्तगी को लेकर वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के संविधान में प्रक्रिया का उल्लेख है और मौजूदा कार्यकारी और बोर्ड के इस्तीफे की आपकी मांग उससे मेल नहीं खाती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने संघ के नियमों के तहत पद पर हैं और तभी इस्तीफा देंगे जब बहुमत का फैसला हो।’’ हिंड्स  एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी होने के अलावा जमैका चयन समिति के प्रमुख और जमैका क्रिकेट संघ के बोर्ड सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मौजूदा कार्यकारिणी में से कोई भी सदस्य इस्तीफा नहीं देगा।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें