नए कोच जस्टिन लैंगर का ऐलान, इस टीम के खिलाफ जीत दिलाना पहली प्राथमिकता

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट

3 मई, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लेंगर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने राष्ट्रीय टीम के नए कोच के रूप में नियुक्त किया है। वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, बॉल टेम्परिंग मामले में आस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद से इस्तीफा देने वाले डारेन लेहमान के स्थान पर लेंगर को नया कोच बनाया गया है। 

लेंगर 22 मई से आस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे और अगले चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे। इस दौरान, दो एशेज सीरीज, विश्व कप और टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन होगा।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए

आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने लेंगर ने कहा, "मेरे लिए आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के कोच पर नियुक्त होना सम्मानजनक बात है। मैं पिछले छह सीजन में वेस्टर्न आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एसोसिएशन और पर्थ स्कोचर्स की ओर से मिले समर्थन का शुक्रगुजार हूं।"

लेंगर ने कहा, "मैं सबसे महत्वपूर्ण अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं,जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा। इस नई जिम्मेदारी के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। टीम के लिए आगे काफी बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन आस्ट्रेलिया टीम में प्रतिभा की कमी नहीं। मुझे अब इन खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें