Weather update दूसरा टी-20: तिरुवनंतपुरम में बारिश होगी या नहीं, जानिए !

Updated: Sun, Dec 08 2019 14:23 IST
Weather update दूसरा टी-20: तिरुवनंतपुरम में बारिश होगी या नहीं, जानिए ! Images (twitter)

8 दिसंबर। तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। पहला टी-20 भारत की टीम आसानी से जीतने में सफल रही। ऐसे में भारतीय टीम आज भी मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। 

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 6 टी-20 मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है। ऐसे में यह मैच भी भारतीय टीम जीतकर लगातार 7वीं जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि तिरुवनंतपुरम में आज बादल छाये रहेंगे और शाम को बारिश हो सकती है। यानि मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी रहेगी।

ऐसे में पिच क्यूरेटर बीजू ने बारिश से पैदा होने वाली समस्याओं को लेकर कहा कि स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना असरदार है कि ग्राउंड स्टाफ को बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू करने के लिए सिर्फ 30 मिनट चाहिए होंगे।

बीजू ने कहा, "टर्फ के अंदर 3500 पाइप हैं और जैसे ही पानी नीचे जाएगा वैसे ही वो बाहर भी चला जाएगा। अगर कल भी मैच के दौरान बारिश होती है तो हमें मैच को दोबारा शुरू करने के लिए सिर्फ 30 मिनट चाहिए होंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें