ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Fri, Feb 06 2015 05:40 IST

नई दिल्ली, 31 जनवरी (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया । ब्रावो 2010 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं । 40 टेस्ट और 147 वन डे मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्रावो ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘आज मैं टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं डब्ल्यूआईसीबी को पहले ही अपने फैसले की जानकारी दे चुका हूं और साथ ही सीमित ओवरों के खेल में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते रहने की अपनी इच्छा का संकेत दे चुका हूं।’’

गौरतलब है कि ब्रावो को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए वन डे टीम और वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गयी थी लेकिन 31 साल के खिलाड़ी अब भी सीमित ओवरों के मैचों में खेलना चाहते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ हाल में एक साल भर का अनुबंध करने वाले ब्रावो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में शामिल थे।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें