ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, इस तूफानी बल्लेबाज को किया गया बाहर

Updated: Thu, Jan 11 2024 10:22 IST
Image Source: Google

Australia vs West Indies: स्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को दोनों ही फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। जेसन होल्डर और काइल मेयर्स को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। दोनों टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के चलते टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि दोनों वनडे टीम में नहीं हैं। 

 

शाई होप की कप्तानी वाली वनडे टीम टेडी बिशप और विकेटकीपर-बल्लेबाज टेविन इमलाच को मौका मिला है, दोनों इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्सकेवम हॉज और लेगस्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर की टीम में वापसी हुई है। 

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हेटमायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 में 1 और 2, वहीं वनडे में 32,0 और 12 रन की पारी खेली थी। 

ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मेलबर्न, सिडनी औऱ कैनबरा में 2,4 और 6 फरवरी को खेला जाएगा। उसके बाद 9,11 और 13 फरवरी को होबार्ट, एडिलेड औऱ पर्थ में टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ, एलिक अथानाज़े, टेडी बिशप, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

Also Read: Live Score

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें