फिनिशिंग डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या के पार्टनर के तौर पर MI इन 3 विदेशी खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए फिर से महेला जयवर्धने को दोबारा हेड कोच के रूप में अपने साथ जोड़ा। महेला अब उन खिलाड़ियों की तलाश में होंगे जो कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मैच को फिनिश कर सके।
ऐसा इसलिए है क्योंकि फिनिशर के रूप में टिम डेविड उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें एमआई फिनिशिंग डिपार्टमेंट में हार्दिक के साथी के रूप में टारगेट कर सकती है। (हमने इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज किया जा सकता है।)
1. ग्लेन फिलिप्स
न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) मैच को खत्म कर सकते है। हालांकि उनको इस मामलें में कम आंका गया है। वह बड़ी-बड़ी हिट मारने के साथ-साथ बड़ी पारी भी खेल सकते है। इसके अलावा वहीं अच्छी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते है। यदि एमआई को कोई कीपर नहीं मिलता है, तो फिलिप्स ये काम भी अच्छे से कर सकते है। फिलिप्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 8 मैच खेले है और 65 रन बनाये है और गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किये है।
2. मार्कस स्टोइनिस
यदि युवा विकल्प उपलब्ध नहीं हैं, तो मुंबई इंडियंस एक अनुभवी को अपने साथ जोड़ सकती है, ऐसे में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) अच्छा विकल्प हो सकते हैं। स्टोइनिस ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और एलएसजी द्वारा उन्हें बरकरार रखने की संभावना नहीं होने के कारण, वह मेगा ऑक्शन में वापस आएंगे। अपने फिनिशिंग स्किल्स के अलावा, वह पोलार्ड की तरह गेंद के साथ भी कुछ ओवर देते हैं।
यदि सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए मुंबई कुछ जल्दी विकेट खो देती है तो स्टोइनिस को भी ऊपर भेजा जा सकता है। इसलिए, वह इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। स्टोइनिस के आईएपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 96 मैच खेले है और 142.01 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1866 रन बनाये है। आईपीएल में उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े है। गेंदबाजी करते हुए 9.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 43 विकेट हासिल किये है।
3. शिमरॉन हेटमायर
इस लिस्ट में शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। हेटमायर उन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें एमआई फिनिशिंग डिपार्टमेंट में हार्दिक के साथी के रूप में टारगेट कर सकता है। अगर मुंबई किसी ऐसे रिप्लेसमेंट की तलाश में है जो भविष्य में मौजूद रह सके तो हेटमायर टीम के लिए आइडियल होंगे।
वह विस्फोटक बल्लेबाज है और वानखेड़े में वह आसानी से बाउंड्री पार कर सकते हैं। अगर मुंबई इंडियंस किसी तरह उन्हें अपने साथ जोड़ने में सफल हो जाती है, तो यह उनके लिए शानदार रहेगा। हेटमायर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 72 मैच खेले है और 153.08 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 1243 रन बनाये है। आईपीएल में उनके 4 अर्धशतक दर्ज है।
4. ग्लेन मैक्सवेल
इस बात की पूरी संभावना है कि आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से नाता तोड़ सकती है। मुंबई आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को खरीद सकती है और अपनी टीम में एक बार फिर से अपने साथ जोड़ सकती है। हमने देखा है कि कैसे ग्लेन मैक्सवेल एक झटके में खेल को पूरी तरह से बदल सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
उनके पास जो शानदार अनुभव है, वह मुंबई के लिए फायदेमंद हो सकता है। मैक्सवेल इसके अलावा जरुरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी कर सकते है। 36 साल के मैक्सवेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 134 मैच खेले है और 156.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2771 रन बनाये है। आईएपीएल में उन्होंने 18 अर्धशतक जड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 37 विकेट चटकाए है।