WPL 2026 के लीग स्टेज में सिर्फ एक मैच बचा है, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस औऱ यूपी वॉरियर्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं। गुजरात जायंट्स पहले ही एलिमिनेटर में जगह बना चुकी है। आइए जानते हैं दिल्ली,मुंबई और यूपी कैसे पहुंच सकती है एलिमिनेटर में।
दिल्ली कैपिटल्स: ( पॉइंट्स:6, नेट रनरेट: -0.164, बचा हुआ मैच-1)
दिल्ली कैपिटल्स का एक मैच बचा हुआ है 1 फरवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ। अगर दिल्ली इस मैच में जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और हारती है तो सफर खत्म हो जाएगा।
यूपी वॉरियर्स: (पॉइंट्स: 4, नेट रनरेट: -1.146, बचा हुआ मैच-1)
यूपी वॉरियर्स (UPW) की स्थिति इस समय इतनी खराब है कि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें किसी चमत्कार से कम नहीं चाहिए। सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराना ही काफी नहीं होगा, बल्कि यूपी वॉरियर्स को उन्हें करीब 156 रन के भारी अंतर से हराना होगा, ताकि वे मुंबई इंडियंस (MI) के नेट रनरेट को पीछे छोड़ सकें।
बता दें कि टूर्नामेंट के इतिहास में एक ही टीम 100 रन के अंतर से कोई मैच जीती है। जब 2023 सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया था। वहीं महिला टी-20 फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत 148 रन की रही है, जो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने महिला बिग बैश लीग 2023-24 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ दर्ज की थी।
अगर यूपी वॉरियर्स इस मैच में लक्ष्य का पीछा करती है तो उनके लिए राह और मुश्किल होगी। अगर यूपी की टीम दिल्ली कैपिटल्स को WPL के इतिहास के सबसे कम स्कोर 64 रन पर भी समेट देती है तो तब भी यूपी को लक्ष्य सिर्फ 1.5 ओवर में हासिल करना होगा जो नामुमकिन सा नजर आता है।
मुंबई इंडियंस: (पॉइंट्स: 6, नेट रनरेट: 0.059
Also Read: LIVE Cricket Score
शुक्रवार (30 जनवरी) को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस का कोई मैच नहीं बचा है। लेकिन मुंबई का तीनों टीमों में बेस्ट नेट रनरेट है। मुंबई को उम्मीद करेगी कि यूपी वॉरियर्स आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे, लेकिन वह ऊपर बताई गई चमत्कारिक जीत हासिल न कर पाए। ऐसे में तीनों टीमें छह-छह पॉइंट्स की बराबरी पर समाप्त करेंगी, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते मुंबई को एलिमिनेटर में जगह मिल जाएगी।