इस इंग्लैंड बल्लेबाज ने किया कमाल, 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर युवी की कर ली बराबरी VIDEO

Updated: Mon, Jul 24 2017 13:46 IST

24 जुलाई, हेडिंग्ले (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के द्वारा कमाल होते रहते हैं। एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना करना बेहद ही मुश्किल होता है। एक तरफ जहां युवराज सिंह ने साल 2007 में वर्ल्ड टी- 20 में एक ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर इतिहास लिखा था तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड में आयोजित नेटवेस्ट टी- 20 ब्लास्ट में खेले गए एक मैच में रॉस विटली नाम के बल्लेबाज ने इस इतिहास को दोहरा कर कमाल कर दिया।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

आपको बता दें कि युवराज सिंह और हर्शल गिब्स ने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने का कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है तो वहीं रॉस विटली ने नेटवेस्ट टी- 20 ब्लास्ट में खेले गए मैच में यार्कशायर टीम के खिलाफ ऐसा कारनामा कर इतिहास लिख दिया। आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

रॉस विटली  ने यार्कशायर टीम के खिलाफ केवल 26 गेंद पर 65 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में विटली ने धमाका करते हुए 8 छक्के जमाए। विटली की पारी के बदौलत वॉरसेस्टशायर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन की बना सकी। हालांकि वॉरसेस्टशायर  की टीम यार्कशायर के खिलाफ मैच को 37 रनों से हार गई। आपको बता दें कि विटली ने 6 गेंद पर 6 छक्का यार्कशायर के गेंदबाज कार्ल कार्वर की गेंद पर जमाए। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

इससे पहले यार्कशायर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 233 रन बनाए थे जिसमें डेविड विली ने कमाल करते हुए केवल 55 गेंद पर 118 रन और जोस क्लार्क ने 32 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें