डब्ल्यूआईसीबी को भंग करने की मांग ने जोर पकड़ा

Updated: Wed, Nov 18 2015 12:35 IST

पोर्ट आफ स्पेन, 18 नवंबर - त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व क्रिकेटर जहीर अली ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) को भंग करने का समर्थन किया है। उन्होंने कैरेबियाई द्वीप समूह में क्रिकेट के संचालन के लिए एक अंतरिम बोर्ड के गठन की मांग का भी समर्थन किया है।

अली हफ वुडिंग ला स्कूल में वेस्टइंडीज क्रिकेट के विकास पर काम करने वाली कार्यकारी समिति के अध्यक्ष हैं।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अली ने कहा कि वह यह कभी नहीं चाहेंगे कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कमान कैरेबियाई राजनेताओं के हाथ में जाए।

मान्यता प्राप्त क्रिकेट समीक्षा समिति 'कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट' (सीएआरआईसीओएम) की बीते महीने जारी हुई रपट में डब्ल्यूआईसीबी को भंग करने की प्रमुखता से सिफारिश की गई थी।

सीएआरआईसीओएम की क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष और ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री कीथ मिशेल ने साफ कर दिया है कि समिति को क्रिकेट का प्रशासन संभालने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने समिति की इस सिफारिश का जिक्र किया कि किसी निश्चित प्रशासनिक ढांचे के अमल में आने से पहले एक प्रबंधन विशेषज्ञ वेस्टइंडीज क्रिकेट के मामलों को देखे।

अली ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इनकार्पोरेशन को भंग किए जाने का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। लेकिन, इसके साथ ही इस विचार को भी पूरी तरह से खारिज करता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कमान उन लोगों के हाथ में सौंप दी जाए जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कैरिबियाई राजनीति से जुड़े हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की मौजूदा सूरतेहाल कानूनी दखल की तत्काल मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके विचार से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े मुद्दों में कानून का राज, लोकतंत्र के सिद्धांत, पारदर्शिता और जवाबदेही शामिल हैं।

(आईएएनएस)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें