BREAKING अर्जुन अवार्ड नहीं ले पाएगें चेतेश्वर पुजारा

Updated: Mon, Aug 28 2017 14:59 IST
चेतेश्वर पुजारा ()

28 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि वह नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड लेने के लिए मौजूद नहीं रह पाएंगे। उन्होंने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक फेसबुक पेज पर दी।  

श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप करने में अहम किरदार निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने फेसबुक पर लिखा “ अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के लिए मैं वास्तव में सम्मानित और आभारी हूं। ये मुझे और कड़ी मेहनत और देश के लिए बेस्ट करने की प्रेरणा देगा।“ 

 क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

"दुर्भाग्यवश, इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने की मेरी प्रतिबद्धता के कारण मैं व्यक्तिगत रूप से इस अवॉर्ड को प्राप्त नहीं कर पाउंगा। खेल के प्रति मेरा समपर्ण आज मेरे यहां पहुंचने का कारण है और अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनाने मेरे लिए सम्मान की बात होती।

इस अद्भुत खेल को खेलने के किसी भी मौके को हासिल करना हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। सालों से निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।“ बता दें कि पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए थे, जिसमें दो शानदार शतक शामिल थे।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें