इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक को मिल सकता है मौका

Updated: Mon, Jul 16 2018 14:43 IST
Twitter

16 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 7 जुलाई को लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। लीड्स वनडे मैच सीरीज का निर्णायक वनडे मैच साबित होने वाला है। 

वनडे सीरीज के बाद भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 1 अगस्त से होगा।  रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सही मायनों में भारतीय टीम के लिए अग्नि परीक्षा साबित होने वाली है। ऐसे में टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन खासा अहम साबित होगी।

 

ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा पूरी तरह से फिट नहीं हैं ऐसे में हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।

ऐसे में दिनेश कार्तिक को भारत की टेस्ट टीम में शामिल कर लिया जाएगा। दिनेश कार्तिक हाल के समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। भले ही उन्हें इंग्लैंड में अबतक मौका नहीं मिला है लेकिन साहा के फिट नहीं होने से कार्तिक का टेस्ट टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है।

भारतीय चयनकर्ता टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम का चयन वनडे सीरीज के बाद करने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें