बर्थडे स्पेशल: आईपीएल फाइनल में शतक मारने वाला टीम इंडिया का अकेला क्रिकेटर

Updated: Wed, Oct 24 2018 12:07 IST
© BCCI

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट में विकेटकीपर की भूमिका निभाई। अपने प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने लगातार टीम में अपनी जगह बनाए रखी। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

आश्चर्यजनक टेस्ट डेब्यू

साल 2009 में साहा ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन किया था जिसका इनाम उन्हें भारत के लिए टेस्ट खेलने के मौके से मिला। साल 2010 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज में सीरीज से पहले दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और रोहित शर्मा को चोट लग गयी जिसके बाद साहा को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। इस मुकाबले में रोहित को डेब्यू करना था, लेकिन उनके मैच से ठीक पहले चोटिल होने के बाद साहा को मौका मिला था। 

विराट कोहली की मदद की

साल 2012 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड के मैदान पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम  5 विकेट पर 111 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। साहा ने तब 35 रन की एक छोटी मगर अहम पारी खेलते हुए विराट को उनक पहले टेस्ट शतक जमाने में अहम भूमिका निभाई और साथ में दोनों ने 6ठे विकेट के लिए 114 रन जोड़े थे।

 

आईपीएल में रहे हैं इन टीमों का हिस्सा

रिद्धिमान साहा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाईटराइडर्स के तरफ से की बाद में वो चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से जुड़े जिसमें वो पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा सफल हुए। उन्होंने उस साल 145.38 की स्ट्राइक रेट से शानदार 362 रन बनाए थे।आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे।

फाइनल में वो यादगार शतक  

साल 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए महज 66 गेंदों में 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 10 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण पंजाब वो मैच हार गई।

आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर

रिद्धिमान साहा आईपीएल के फाइनल में शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे, उनके बाद आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के शेन वॉटसन ने यह कारनामा किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें