KKR के सुपरस्टार को विजय हजारे ट्रॉफी में लगी भयंकर चोट, स्ट्रेचर पर लेटाकर ले जाना पड़ा अस्पताल; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 26 2025 17:57 IST
Angkrish Raghuvanshi

Angkrish Raghuvanshi Injured Video: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 26 दिसंबर को मुंबई और उत्तराखंड (Mumbai vs Uttarakhand) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला हुआ। गौरतलब है कि इसी बीच एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटी और मुंबई के बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) जो कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते हैं, वो फील्डिंग करते हुए भयंकर तरीके से चोटिल हो गए।

अंगकृष के सिर पर लगी बॉल: उत्तराखंड की बल्लेबाज़ी के दौरान जब अंगकृष रघुवंशी फील्डिंग कर रहे थे तब एक कैच पकड़ने की कोशिश में वो चोटिल हुए। यहां अंगकृष के सिर पर जोर से बॉल लगी जिसके बाद वो मैदान पर ही गिर पड़े। ऐसा होता देख मेडिकल टीम एक्शन में आई और वो स्ट्रेचर लेकर मैदान में पहुंची। इसके बाद वो अंगकृष को स्ट्रेचर पर लेटाकर बाहर लेकर गए। इस चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उन्हें सिर और कंधे पर चोट आई है।

IPL में KKR के लिए खेलते हैं रघुवंशी: 21 साल के अंगकृष रघुवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, ऐसे में अगर वो गंभीर रूप से चोटिल होते हैं तो ये KKR के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है। बता दें कि इस अनकैप्ड खिलाड़ी को KKR ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 3 करोड़ की मोटी रकम पर रिटेन किया है।

मुंबई ने 51 रनों से जीता मैच: विजय हजारे ट्रॉफी के 33वें मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मुंबई की टीम ने हार्दिक तमोर (93), मुशीर खान (55), और सरफराज खान (55) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बनाए। बात करें अगर अंगकृष रघुवंशी की तो वो अपनी बैटिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उन्होंने 20 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में उत्तराखंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ युवराज चौधरी ने 96 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, वहीं जगदीश सुचिथ ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिका जिस वज़ह से उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन ही बना सकी और इस तरह मुंबई ने ये मुकाबला 51 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें