कौन है देवेंद्र सिंह बोरा? वो बॉलर जिसने VHT में रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर किया आउट

Updated: Fri, Dec 26 2025 11:10 IST
Image Source: Google

विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ शानदार आगाज़ के बाद दिग्गज रोहित शर्मा से उत्तराखंड के खिलाफ भी एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में उनकी किस्मत ने ऐसी करवट बदली कि वो पहली ही बॉल पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। जयपुर में खेले गए पहले मैच में उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 155 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके बाद इस मुकाबले को देखने के लिए भी फैंस में जबरदस्त उत्साह था।

कई समर्थक सुबह सात बजे से ही स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे, ताकि अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ को एक बार फिर बड़े शॉट्स लगाते हुए देख सकें। लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया, जब मैच के पहले ओवर में ही रोहित आउट हो गए। उत्तराखंड के तेज़ गेंदबाज़ देवेंद्र सिंह बोरा ने पहली ही गेंद पर वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

बोरा ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंद डाली, जिसे खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा ने जगमोहन नागरकोटी को कैच थमा दिया। महज़ 25 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ के लिए ये विकेट किसी सपने के सच होने जैसा रहा। मौजूदा दौर के सबसे सफल और अनुभवी वनडे बल्लेबाज़ों में से एक को आउट करना किसी भी युवा गेंदबाज़ के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे सकता है।

दिलचस्प बात ये है कि देवेंद्र सिंह बोरा का ये केवल तीसरा लिस्ट ए मुकाबला था। रोहित शर्मा 50 ओवर के क्रिकेट में उनका पांचवां विकेट बने। अब तक के अपने छोटे से करियर में बोरा ने 19.5 के शानदार औसत और 20.2 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही इतने बड़े नाम को आउट करना निश्चित रूप से आगे के मैचों के लिए उनके हौसले को और मजबूत करेगा।

इससे पहले भी बोरा ने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा था। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट लेकर सिर्फ 44 रन खर्च किए थे, जो उनकी निरंतरता और गेंदबाज़ी कौशल को दर्शाता है। अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 30 विकेट लिए हैं, भले ही वहां उनका औसत थोड़ा अधिक रहा हो। देवेंद्र बोरा का नाम उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी चर्चा में रहा है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने देहरादून वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए छह मैचों में 10 विकेट चटकाए और लगभग हर मुकाबले में अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा का विकेट उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा पल माना जा सकता है, जिसने उन्हें घरेलू क्रिकेट में एक नई पहचान दिला दी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले मैचों में वो इस आत्मविश्वास का कितना फायदा उठा पाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें