वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा,अनिल कुंबले को दोबारा बनाना चाहते थे टीम इंडिया का कोच लेकिन हुआ ऐसा

Updated: Sat, Dec 22 2018 11:42 IST
Google Search

22 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार कमेटी के सदस्य औऱ पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने खुलासा किया है कि उनका पैनल अनिल कुंबले को दोबारा टीम इंडिया का कोच बनाना चाहते थे। लेकिन कप्तान विराट कोहली से हुए मतभेदों के बाद कुंबले पद छोड़ने पर तुले हुए थे।  

इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में लक्ष्मण ने कहा, “ मुंझे नहीं लगता की कोहली ने अपनी सीमा तोड़ी थी। क्रिकेट सलाहकार कमेटी में हमनें सोचा था कि बतौर कोच कुंबले के कार्यकाल को आगे बढ़ाए। लेकिन कुंबले ने पद छोड़कर आगे बढ़ने का मन बना लिए था। 

बता दें कि क्रिकेट सलाहकार कमेटी में शामिल लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर औऱ सौरव गांगुली ने साल 2016 में कुंबले को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया था। 

लेकिन कई कारणों के चलते कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच में मतभेद हो गए थे। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2017 खत्म होने के बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पद छोड़ने के बाद कुंबले ने कहा था कि कोहली के साथ उनके रिश्ते अस्थिर हो गए थे। इसके चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें