कबड्डी औऱ फुटबॉल के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अब टेनिस में अाजमाया हाथ, देखें PICS

Updated: Wed, Nov 28 2018 12:46 IST
Twitter

28 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरु होने में अभी एक महीने से भी ज्यादा समय बाकी है। ऐसे में टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को अपने होमटाउन रांची में टेनिस में हाथ आजमाते हुए नजर आए। धोनी हाल मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। 

धोनी ने रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे काफी देर तक टेनिस खेला।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बाद धोनी इस समय प्रमोशनल कार्यों और एड आदि की शूटिंग में व्यस्त हैं।

कुछ समय पहले वह प्रो कबड्डी लीग के एक प्रोमो की शूटिंग के लिए कबड्डी खेलते हुए नजर आए थे।  

इसके बाद धोनी ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऱणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और अपारशक्ति खुराना के साथ एक चैरिटी फुटबॉल मैच खेलते हुए नजर आए थे।

धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे,जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से होगी। कोहली एंड कंपनी औऱ कंगारूओं के बीच तीन मैचों की यह सीरीज सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न के मैदान पर खेली जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें