यूसुफ पठान को बड़ा झटका, इस वजह से बड़ौदा की टीम से किए गए बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Yusuf Pathan left out of Baroda squad for Vijay Hazare quarters ()

20 फरवरी, (CRICKETNMORE)। ऑलराउंडर यूसुफ पठान को गुरुवार (22 फरवरी) को सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल के लिए बड़ौदा की टीम में जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह  अक्षय ब्रह्मभट्ट को टीम में शामिल किया गया है। 

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा कि “यूसुफ ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसलिए सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें बाहर कर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देने का फैसला किया है। उनका खराब प्रदर्शन उसे टीम में शामिल ना करने का एकमात्र कारण है।''

इन 6 भारतीय क्रिकेटरों की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS

 

 

हालांकि एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार दो सिलेक्टर यूसुफ को टीम से बाहर करने के पक्ष में नहीं थे। उनका मानना है यह टीम जीत दिला रही है इसलिए बदलाव नहीं करना चाहिए। लेकिन अन्य तीन सिलेक्टर्स ने टीम के कोच के साथ बातचीत के बाद यूसुफ को बाहर करने का फैसला किया। 

बता दें कि यूसुफ को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले अचानक टीम में शामिल किया गया था। इससे पहले संभावित खिलाड़ियों में भी उनका नाम शामिल नहीं था।

यूसुफ ने इस विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए 6 मैचों में सिर्फ 79 रन बनाए थे, जिसमें बेस्ट स्कोर 28 रन था। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें