सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में आक्रामक क्रिकेट की नई मिसाल पेश की। ईशान किशन की अगुआई में टीम इंडिया ने छक्कों की बारिश करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ने इस सीरीज़ में कुल 69 छक्के जड़कर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह सही साबित किया और पारी में कुल 23 छक्के जड़ डाले।
जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में ऐसा इतिहास रच दिया, जो इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी नहीं कर सके थे। भारत ने पांच मैचों की इस द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ में कुल 69 छक्के लगाए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 और ऑस्ट्रेलिया ने 2025 में 64 छक्के जड़े थे।
द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें
- भारत बनाम न्यूजीलैंड (2026) – 69 छक्के
- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (2023) – 64 छक्के
- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2025) – 64 छक्के
- कंबोडिया बनाम इंडोनेशिया (2025) – 62 छक्के
इस रिकॉर्ड मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों का अंदाज़ पूरी तरह बेबाक नजर आया। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर करारा हमला बोला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 137 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई, जिसने मैच की दिशा पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दी।
ईशान किशन ने अपने आक्रामक अंदाज़ को बरकरार रखते हुए 43 गेंदों में 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 10 लंबे छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े।
अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने भी हाथ खोले और 17 गेंदों में 42 रनों की तेज़ पारी खेली। इन सभी धमाकेदार पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें आधे से ज्यादा रन सिर्फ छक्कों से आए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच के नतीजे की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा रचिन रविंद्र (30), डेरिल मिचेल (26) और अंत के ओवर में ईश सोढ़ी (33) ने भी तेज पारियां खेलीं, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और न्यूजीलैंड टीम 225 रन पर सिमट गई।