रणजी ट्रॉफी 2016 : मनन, युवराज की बदौलत पंजाब मजबूत

Updated: Sun, Oct 30 2016 01:07 IST

दिल्ली, 29 अक्टूबर| मनन वोहरा (नाबाद 201) और कप्तान युवराज सिंह (नाबाद 179) की नायाब पारियों की बदौलत पंजाब ने बड़ौदा को ठोस जवाब देते हुए पहली पारी में दो विकेट पर 452 रन बना लिए हैं। शुक्रवार को नाबाद लौटे मनन शनिवार को भी नाबाद लौटे। मनन और युवराज के बीच अब तक 314 रनों की साझेदारी हो चुकी है। हालांकि पंजाब की टीम अभी भी बड़ौदा से 77 रन पीछे है।

BREAKING: युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में फिर से किया कमाल, रचा ऐतिहासिक कारनामा

पंजाब ने शनिवार को जीवनजोत सिंह (15) और उदय कौल (42) के रूप में दो विकेट गंवाए। जीवनजोत का विकेट सागर मलगांवकर, जबकि उदय का विकेट मुनाफ पटेल ने लिया। बड़ौदा ने पहली पारी में कप्तान दीपक हुड्डा (नाबाद 293) और धीरने मिी (76) की बदौलत पहली पारी में 529 रन बनाए हैं।

पांचवें वनडे में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के पहले बल्लेबाज बने

पंजाब के लिए पहली पारी में संदीप शर्मा ने सर्वाधिक चार, जबकि सिद्धार्थ कौल और शुबेक गिल को दो-दो विकेट मिले थे। 

पांचवें वनडे में किंग कोहली ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें