युवराज सिंह ने कैंसर से पीड़ित अपने 11 साल के फैन से की मुलाकात, जीत लिया सबका दिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
युवराज सिंह के साथ उनका फैन रॉकी दुबे .Twitter

11 मई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह कैंसर के खिलाफ अपनी जंग जीतकर सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने। मौजूदा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे युवी ने होल्कर स्टेडियम अपने 11 साल के फैन से मुलाकात की जो ब्लड कैंसर से झूझ रहा है। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर युवराज और उनके इस नन्हे फैन की मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की। इस फैन का नाम रॉकी दुबे है औऱ वह लंबे समय से इस बीमारी से झूझ रहा है। 

इस दौरान युवी ने उन्हें रॉकी को पंजाब की टी-शर्ट, कैप और बैग भी गिफ्ट किया, जिसपर अन्य खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ थे। 

गौरतलब कि युवी ने भारत को 2007 वर्ल्ड टी20 औऱ 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनवाने में अहम किरदार निभाया था। 2011 के वर्ल्ड कप मे वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। 

 

वर्ल्ड कप के ही दौरान उन्हें खुद को कैंसर होने की बात पता चली। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी औऱ पहले टीम को चैंपियन बनाया और उसके बाद अमेरिका जाकर इसका इलाज कराया। इसके चलते वह एक साल तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें