युजवेंद्र चहल महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 4 विकेट दूर, भारत में कोई गेंदबाज नहीं कर सका है ऐसा

Updated: Sat, Apr 13 2024 16:20 IST
Image Source: BCCI

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास शनिवार (13 अप्रैल) को पंजाब (Punjab Kings) के खिलाफ चंडीगढ़ में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।

 

 आईपीएल में 200 विकेट

चहल अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंद पहले गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने 150 मैच की 149 पारियों में 197 विकेट हासिल किए हैं, जिसमे उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में विकेट के मामले में चहल के बाद ड्वेन ब्रावो दूसरे ्स्थान पर हैं। आईपीएल से संन्यास ले चुके ब्रावो के नाम 183 विकेट दर्ज हैं। 

टी-20 में 350 विकेट

चहल अगर 4 विकेट चटका लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। चहल अभी तक 295 मैच की 292 पारियों में 346 विकेट हासिल कर चुके हैं।

मौजूदा आईपीएल सीजन में चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है। 5 मैच में 10 विकेट के साथ वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। 

Also Read: Live Score

राजस्थान पांच मैच में चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान में है। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान टीम को पिछले मुकाबले में आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली थी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें