जहीर अच्छे गेंदबाज थे: सौरव गांगुली

Updated: Fri, Oct 16 2015 08:06 IST

कोलकाता, 16 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज जहीर खान की सराहना की है, जिन्होंने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। जहीर ने लगातार चोटिल रहने के कारण अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2000 में कदम रखा था और साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ देश के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने उनसे आज सुबह (गुरुवार) बात की। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे हैं। वह भारत के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज रहे।" गांगुली के मुताबकि, जहीर के लिए संन्यास के फैसले का यह सबसे सही समय है।  जहीर ने अपने करियर में 92 टेस्ट और 200 वनडे अंतर्राष्ट्रय (ओडीआई) मैच खेले हैं। उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 282 और 200 वनडे मैचों में 311 विकेट लिए। 

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें