पहले टी-ट्वंटी में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

Updated: Mon, Oct 26 2015 12:47 IST

26 अक्टूबर, बुलावायो (Cricketnmore): जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 2 मैचों की टी- ट्वेंटी सीरीज का पहला मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर खेला गया। 


 स्कोर कॉर्ड : जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान


टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यू: बुलावायो, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

जिम्बाब्वे : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के तरफ से सिकंदर बट्ट 59 औऱ चामुनोरवा चिभाभा के 54 रन की बदौलत जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए। अफगानिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में दवलत ज़ादरान ने 3 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद नबी औऱ रशीद खान को 1-1 विकेट मिला।

अफगानिस्तान: 154 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। अफगानिस्तान की इस जीत में बल्लेबाज मो शाहज़ाद (34), मोहम्मद नबी (35) के साथ नजीबुल्लाह ने नॉट आउट 37 रन बनाकर अफगानिस्तान को पहले टी- ट्वंटी में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजों का बुरा परफॉर्मेंस रहा औऱ तेन्दई सीसोरो, वेलिंगटन मसकदज़ा औऱ शॉन विलियम्स ने 1-1 विकेटॉ चटकाए।

मेैच रिजल्ट: अफगानिस्तान 6 विकेट से जीता

मैन ऑफ द मैच: दवलत ज़ादरान (अफ़ग़ानिस्तान) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

सीरीज रिजल्ट: 2 मैचों की टी- ट्वंटी सीरीज में अफगानिस्तान 1-0 से आगे


टीम अंतिम ग्यारह:

जिम्बाब्वे: सिकंदर बट्ट , चामुनोरवा चिभाभा , शॉन विलियम्स , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , क्रेग इरवाय्न , माल्कम वॉलर , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , तेन्दई सीसोरो , वेलिंगटन मसकदज़ा , तौरई मुज़ारबानी , क्रिस मोफू

अफगानिस्तान: उस्मान गनी , मो शाहज़ाद (विकेटकीपर) , मोहम्मद नबी , अ स्तानिक्जाई (कप्तान) , नजीबुल्लाह , शफ़िकुल्लाह , करीम सादिक , गुल्बोदीन नैब , दवलत ज़ादरान , रशीद खान , हम्ज़ा होटक


Photo Twitter

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें