अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 58 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Updated: Sun, Oct 18 2015 14:35 IST

बुलावायो, 18 अक्टूबर, (CRICKETNMORE): क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वन डे मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान जिम्बाब्वे को 58 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। 


  स्कोरकार्ड : जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान (दूसरा वनडे वन डे)


टॉस : अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू : क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (116) औऱ नूर जादरान (60) के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 50 ओवर्स में 6 विकेट पर 271 रन बनाए। जिम्बाब्वे के तरफ से तिनाशे पन्यांगारा ने 2 विकेट लिए तो वहीं टिनोटेंडा मुतोमबोदज़ी ने भी 2 विकेट चटकाए।

जिम्बाब्वे : लुक जोंगवे (46), क्रेग इरविन (43) और रिचमंड मुतुम्बामी (35) की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां मेजबाम जिम्बाब्वे को हार से नहीं बचा पाई और पूरी टीम 46.4 ओवर में कुल 213 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम के लिए अफताब अलम, दवलत ज़ादरान, समी शेनवारी ने दो-दो और मोहम्मद नबी, आमिर अमजा और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। 

सीरीज रिजल्ट : सीरीज 1-1 से बराबर

मैन ऑफ द मैच :


टीमें-

अफगानिस्तान - नूर ज़ादरान , मो शाहज़ाद (विकेटकीपर) , मोहम्मद नबी , नवरोज़ मंगल , अ स्तानिक्जाई (कप्तान) , नजीबुल्लाह , समी शेनवारी , हम्ज़ा होटक , दवलत ज़ादरान , अफताब अलम , रशीद खान

जिम्बाब्वे: रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , चामुनोरवा चिभाभा , क्रेग इरवाय्न , टिनोटेंडा मुतोमबोदज़ी , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , तेन्दई सीसोरो , सिकंदर बट्ट , वेलिंगटन मसकदज़ा , लुक जोंगवे , तिनाशे पन्यांगारा , जॉन न्युम्बो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें