अफगानिस्तान ने दूसरे टी- ट्वंटी में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर किया क्लीन स्वीप
28 अक्टूबर, बुलावायो (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी- ट्वंटी मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर खेला गया।
स्कोर कार्ड⇒ जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान
टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
जिम्बाब्वे: शॉन विलियम्स के 54 रन औऱ रिचमंड मुतुम्बामी के 43 रन की बदौलत जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ - साथ अंतिम समय में एल्टन चिगमबुरा के 33 रन की मदद से जिम्बाब्वे ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रही। अफगानिस्तान के तरफ से दवलत ज़ादरान, गुल्बोदीन नैब औऱ हम्जा होटक ने 2- 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा रशीद खान को 1 विकेट मिला।
अफगानिस्तान: उस्मान गनी की शानदार 65 रन औऱ गुल्बोदीन नैब की नॉट आउट 56 रन की पारी के बदौलत अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर सीरीज 2- 0 से अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में चामुनोरवा चिभाभा ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं तौरई मुज़ारबानी को 1 ही विकेट मिल पाया।
रिजल्ट: अफगानिस्तान 5 विकेट से जीता
सीरीज रिजल्ट: 2 मैचों की टी- ट्वंटी सीरीज को अफगानिस्तान ने 2-0 से जीता
टीम अंतिम ग्यारह:
जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , सिकंदर बट्ट , शॉन विलियम्स , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , क्रेग इरवाय्न , माल्कम वॉलर , N Madziva , वेलिंगटन मसकदज़ा , तौरई मुज़ारबानी , क्रिस मोफू
अफगानिस्तान: मो शाहज़ाद (विकेटकीपर) , उस्मान गनी , करीम सादिक , अ स्तानिक्जाई (कप्तान) , मोहम्मद नबी , नजीबुल्लाह , शफ़िकुल्लाह , गुल्बोदीन नैब , रशीद खान , दवलत ज़ादरान , हम्ज़ा होटक
Photo - Twitter