बर्थडे स्पेशल: जानिए चेन्नई के लिए खेलते हुए सैम बिलिंग्स को क्यों लगता था धोनी से

Updated: Fri, Jun 15 2018 16:54 IST
© CRICKETNMORE

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सैम बिलिंग्स आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास दिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 

ऑस्ट्रेलिया में भी खेले क्रिकेट

बिलिंग्स ने साल 2012 में इंग्लैंड के काउंटी टी-20 सीजन और सीबी40 सीरीज में  सबसे ज्यादा रन बनाये थे मगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शीतकालीन 2012-13 सत्र के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से स्कॉलर्शिप  लेना पड़ा।  देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

 

क्रिकेट के अलावा इन खेलों मे महाराथ

सैम बिलिंग्स ने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखने से पहले पहले केंट के लिए टेनिस खेला है और यहाँ तक की टॉटेनहम हॉटस्पर फुटबॉल क्लब के लिए ट्रायल भी दिया है। 

समरसेट के खिलाफ खेली आतिशी पारी 

साल 2015 में चल रहे घरेलू मैचों बिलिंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बिलिंग्स ने एक मैच में समरसेट के खिलाफ 50 ओवरों के खेल में मात्र 58 बॉल में 135 रनों की आतिशी पारी खेली थी।  

 

धोनी से डरते थे

सैम बिलिंग्स ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में चुने जाने के बाद कहा की वो धोनी के साथ एक फोटो लेना चाहते थे मगर वो धोनी से बात करने में बहुत डरते थे पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद उन्होंने धोनी के साथ सेल्फी के लिए पूछा।

बेहतरीन विकेटकीपर भी

बिलिंग्स ना केवल एक विष्फोटक बल्लेबाज है बल्कि एक शानदार विकेटकीपर भी है, इसी क्रम में इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा की बिलिंग्स की काबिलियत को देखते हुए ये कहा जा सकता है की वो अपने ही देश के जोस बटलर के लिए कड़ी चुनौती पैदा करेंगे।  
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें