Delhi Capitals In IPL 2026 Auction: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी स्क्वाड में शामिल किया। इसी बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन बड़े खिलाड़ी बेहद ही सस्ते में खरीद लिए। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि DC के ये तीन नए सुपरस्टार्स आखिर कौन हैं।

Advertisement

3. बेन डकेट (Ben Duckett): आईपीएल 2026 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ बेन डकेट को सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया। ये 31 साल का सलामी बल्लेबाज़ टी20 क्रिकेट में 140 का स्ट्राइक रेट रखता है और 216 मैचों में 5397 रन बना चुका है। बता दें कि बेन डकेट विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं, ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए वो एक स्टील डील हैं।

Advertisement

2. काइल जेमीसन (Kyle Jamieson): 6 फीट 8 इंच के लंबे कद के कीवी तेज गेंदबाज़ काइल जेमीसन आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नज़र आएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड के इस घातक बॉलर को DC ने मिनी ऑक्शन में सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा जो कि साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 करोड़ में मिले थे। जान लें कि काइल जेमीसन 94 टी20 मैचों में 107 विकेट ले चुके हैं।

1. डेविड मिलर (David Miller): किसी ने सोचा भी नहीं था कि टी20 क्रिकेट के किलर मिलर आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर मिल जाएंगे। साउथ अफ्रीका का ये विस्फोटक बल्लेबाज़ दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग में पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइंटस और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रह चुका है। डेविड मिलर के नाम 539 टी20 मैचों में 4 शतक और 50 अर्धशतक के साथ 11497 रन दर्ज हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड: अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, दुष्मंथा चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, नितीश राणा (ट्रेड), समीर रिज़वी, टी नटराजन, त्रिपुराणा विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, डेविड मिलर, पथुम निसांका, साहिल पारख , पृथ्वी शॉ, बेन डकेट, औकिब नबी, लुंगी एनगिडी, काइल जेमीसन।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार