141 साल के इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर लगाया है दोहरा शतक 

Updated: Sun, Jul 22 2018 14:57 IST
Google Search

नई दिल्ली, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के रेजिनाल्ड फोस्टर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक जमाने पहले बल्लेबाज थे और उनके बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में केवल चार बल्लेबाज ही इस कारनामे को दोहराने में कामयाब हो पाए हैं। आइए जानते हैं.. 

1. रेजिनाल्ड फोस्टर

इंग्लैंड के वॉस्टरशायर में जन्मे रेजिनाल्ड फोस्टर ने 1903 में चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए 37 चौकों की मदद से 287 रन बनाए थे। उन्हें टिप फोस्टर के नाम से भी जाना जाता था और वह एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट और फुटबाल में इंग्लैंड की कप्तानी की है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

2.लॉरेंस रोवे

फोस्टर के दोहरे शतक के 69 सालों बाद वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोवे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया। रोवे के लिए यह मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 214 रन तो बनाए ही, दूसरी पारी में भी नाबाद शतक लगाया। 

 

3. ब्रेंडन केरुप्पू

श्रीलंका के ब्रेंडन केरुप्पू ने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में नाबाद 201 रन की पारी खेली थी। 

 

4. मैथ्यू सिंक्लेर

न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेर (214) ने साल 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया था। 

 

5. जेक्स रूडोल्फ

साउथ अफ्रीका के जेक्स रूडोल्फ इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाले आखिरी बल्लेबाज हैं। रूडोल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 222 रन बनाए। रूडोल्फ के बाद अब तक कोई भी बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें