न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया के खिलाड़ी बनाएंगे 4 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत की नजरें दूसरा टी-20 मैच में जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होंगी। वहीं न्यूजीलैंड शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में होने वाले इस मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। दिल्ली में हुए पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार मात दी थी। इस मैच से पहल भारत को टी-20 में हर बार हराने वाली मेहमान टीम को पिछले मैच में एक तरफा हार का सामना करना पड़ा था। 
मेजबानों की फॉर्म को देखते हुए जीत उससे दूर नहीं लग रही है लेकिन किवी टीम टी-20 की नंबर-1 टीम है और उसमें वापसी करने का पूरा माद्दा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास 4 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं

#1. कोहली अगर कीवी टीम के खिलाफ इस मुकाबले में 10 रन बना लेते हैं तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में अपने 7 हजार रन पूरे कर लेगें। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के आठवे खिलाड़ी होंगे। अब तक कोहली  ने 224 मैचों की 211 पारियों में 6990 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 51 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है। PHOTOS भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत 

#2. विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में 12 रन बनाते ही वह टी20 इटंरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

 


#3. रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने 1500 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 28 रनों की दरकार हैं। उन्होंने अब तक 66 मैचों की 59 पारियों में 31.31 की औसत से 1472 रन बनाए हैं। रोहित टीम इंडिया के लिए 1500 टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली (1878) ने ये कारनामा किया है। 

 


#4. विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 76 रन बना लेते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने नाम 81 मैचों की 70 पारियों में 1232 रन दर्ज हैं। वह सुरेश रैना को पीछे छोड़ेंगे, जिन्होंने 1307 रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें