IND vs SL: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, संजू सैमसन ने किया अनचाहा कारनामा

Updated: Sat, Jan 11 2020 12:02 IST
BCCI

टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में 5 खास रिकॉर्ड्स भी बने, आइए जानते हैं। 

सबसे तेज 11000 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 11000 इंटरनेशनल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने 196 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा। पोटिंग ने बतौर कप्तान 11000 इंटरनेशनल पूरे करने के लिए 252 पारियां खेली थी। 

 

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।  इस मुकाबले के बाद उनके नाम इस फॉर्मेट में कुल 53 विकेट हो गए हैं। बुमराह ने इस मामले में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा, इन दोनों के नाम 52-52 विकेट दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा जीत

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में ये भारत की 13वीं जीत है। इसके साथ ही एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में भारत संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गया है। इसके अलावा पाकिस्ता ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 13-13 मैच जीते हैं। 


संजू का अनचाहा रिकॉर्ड

संजू सैमसन भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहली गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हो गए। 2015 के बाद ये संजू का पहला इंटरनेशनल मैच था। 


शार्दुल ठाकुर ने किया कमाल

शार्दुल ठाकुर एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 20 से ज्यादा रन की पारी के साथ दो विकेट और एक कैच पकड़ने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले युसूफ पठान और रविंद्र जडेजा ही ये कारनामा कर पाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें