HAPPY BIRTHDAY: 36 साल के हुए इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Updated: Mon, Jul 30 2018 11:24 IST
CRICKETNMORE

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके बर्थडे के खास मौके पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

जन्मस्थल और पूरा नाम

जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई साल 1982 को इंग्लैंड के लंकाशायर में हुआ है और उनका इनका पूरा नाम जेम्स माइकल एंडरसन हैं।

इस हैरतअंगेज चीज़ में है माहिर

जैसा कि सब जानते है की जेम्स एंडरसन दाएं हाथ से गेंदबाजी और तो वहीं बाए हाथ के बल्लेबाज है। इसके अलावा एक हैरान करने वाली बात यह कि एंडरसन बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते है वो भी बेहतरीन ढंग से। यहाँ तक कि इंग्लैंड में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान उन्होंने नेशनल टीम के अपने साथी खिलाड़ी इयान बेल को बाएं हाथ से स्पिन करते हुए ही बोल्ड मारा है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

इस दिग्गज के खिलाफ गेंदबाजी है पसंद

जेम्स एंडरसन को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करना रास आता था। एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को 14 टेस्ट मैचों में कुल 9 बार आउट किया है जो सचिन के खिलाफ टेस्ट मैचों में एक रिकॉर्ड हैं।

यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज

जेम्स एंडरसन वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड के तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। साल 2003 में ओवल के मैदान पर पाकितान के खिलाफ हुए मुकाबले में एंडरसन ने अब्दुल रज्जाक, शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी को आउट कर वनडे मैचों में हैट ट्रिक लेने का कारनामा किया।

 

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

जेम्स एंडरसन एक दशक से भी ज्यादा समय तक इंग्लैंड की गेंदबाजी की धुरी रहे हैं औए वो इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। एंडरसन ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में 138 मैच खेले हैं जिसकी 257 पारियों में 2.90 की इकॉनमी से कुल 540 विकेट चटकाए हैं जिसमें की उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है। एंडरसन ने अपने वनडे करियर में कुल 194 मैचों में शिरकत की जिसकी 191 पारियों में 4.92 की इकॉनमी से कुल 269 विकेट चटकाए हैं  और इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रर्दशन 23 रन देकर 5 विकेट हैं।

यह कप्तान नहीं है पसंद

एंडरसन ने बीबीसी से इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की कप्तानी में खेलना उतना पसंद नहीं था। उनके अनुसार अच्छा कप्तान वही होता है जो अपने टीम के हर खिलाड़ियों से बात करे और उनकी कमियों और खूबियों को जाने। लेकिन वॉन के अंदर ये आदत नहीं थी। बता दें कि एंडरसन ने माइकल वॉन की कप्तानी में 21 टेस्ट मैच में 76 विकेट चटकाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें